धर्म

डिमरी धार्मिक पंचायत के तत्वावधान में आयोजित भव्य तरीके से मनाया गया श्री बदरीनाथ धाम में नारद उत्सव

डिमरी पंचायत के तत्वावधान में आयोजित भव्य तरीके से मनाया गया श्री बदरीनाथ धाम में नारद उत्सव

आशुतोष डिमरी

श्री बदरीनाथ धाम: आज श्री बदरीनाथ धाम में श्री बद्रीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के तत्वावधान में आयोजित नारद उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। प्रातः अलकनंदा के तट पर स्थित नारद कुंड में भगवान देवर्षि नारद की विशिष्ट पूजा अर्चना की गई । पूजा अर्चना में बद्रीनाथ धाम के प्रधान अर्चक रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदिरि, भितला बड़वा मुकेश डिमरी, अरुण डिमरी, गिरीश डिमरी, लक्ष्मी बड़वा अंकित डिमरी, संदीप डिमरी व अन्य डिमरी पुजारियों के साथ ही ज्योतिर्मठ के स्वामी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद , बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पवार, सदस्य भास्कर डिमरी, मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह समेत अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया।

नारद कुंड में मंदिर के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल व आचार्य विजयराम डिमरी ने वेद मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना संपन्न कराई। इस दौरान गढ़वाल स्काउट्स के जवानों द्वारा प्रस्तुत बैंड की मधुर धुन के बीच हर श्रद्धालु भगवान बद्री विशाल व नारदीय भक्ति में डूबा हुआ नजर आ रहा था। उल्लेखनीय है कि अलकनंदा के तट पर स्थित यह वही नारद कुंड है जहां से आज से करीब ढाई हजार वर्ष पूर्व आदि जगतगुरु शंकराचार्य ने भगवान श्री बद्री विशाल के स्वयंभू विग्रह को प्राप्त कर विधिवत रूप से स्थापित किया था । और साथ में भारत की चार दिशाओं में चारधाम व चार मठों की स्थापना की थी। आज जिस स्थान पर देवर्षि नारद जी की विशेष पूजा अर्चना की गई उसी नारद कुंड के ऊपर नारद शिला पर बैठकर देवर्षि नारद ने हजारों वर्ष तक भगवान बद्री विशाल की आराधना व जप तप किया था। यही वजह है कि कपाट बंद होने के उपरांत भगवान बद्री विशाल ने अपनी पूजा की जिम्मेदारी शीतकाल के दौरान देवर्षि नारद जी को सौंपी थी।

इसी मान्यता व परंपरा के अनुसार शीतकाल में कपाट बंद होने पर भगवान बद्री विशाल की देव पूजा देवर्षि नारद जी के द्वारा संपादित की जाती हैं। बद्रीनाथ धाम में प्रातः पूजा अर्चना के उपरांत मंदिर समिति के सभा मंडप में डिमरी धार्मिक पंचायत द्वारा रामचरितमानस के सुंदरकांड का पाठ संपन्न किया गया। दोपहर में भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने नारद उत्सव के अवसर पर भगवान बद्री विशाल का भोग प्रसाद ग्रहण किया। बद्रीनाथ धाम को मान्यता के अनुसार नारदीय क्षेत्र के रूप में भी जाना जाता है । सायं काल को मंदिर परिसर में नारद उत्सव के अवसर पर भव्य भजन संध्या आयोजित हुई। इस अवसर पर श्री बद्रीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष विनोद डिमरी श्री राम ने उत्सव में शामिल सभी श्रद्धालु भक्त जनों व स्थानीय लोगों का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर डिमरी धार्मिक पंचायत के पदाधिकारीगण नरेश डिमरी, वरिष्ठ पत्रकार गोपी डिमरी, भगवती प्रसाद डिमरी, परवेश डिमरी, भास्कर डिमरी, कांति प्रसाद डिमरी, संजय डिमरी, प्रभु कांत डिमरी, संदीप डिमरी, रमेश डिमरी, कमलेश डिमरी विपुल डिमरी, अनुभव डिमरी, मदन मोहन डिमरी, दिनेश डिमरी, टीका प्रसाद डिमरी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, अजीत भंडारी समेत देश विदेश से बद्रीनाथ धाम की यात्रा में आये श्रद्धालु तीर्थयात्रियों के अलावा स्थानीय गांव बामणी, सीमांत गांव माणा व पंडा पंचायत के लोगों ने बढ़-चढ़कर नारद उत्सव में भाग लेकर भगवान बद्रीविशाल व देवर्षि नारद के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button