Dehradun
पीएम मोदी को उत्तराखंड की यात्रा का न्योता देने का चार धाम के लोग कर रहे हैं स्वागत

देहरादून।हाल ही में दिल्ली में उत्तराखंड चार धाम संरक्षण समिति के तत्वावधान में तीर्थ पुरोहित पुजारी समुदाय व उत्तराखंड की परंपरागत व्यवस्थाओं से मठ मंदिरों के जुड़े हुए हक हकूक धारी ने प्रधानमंत्री मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह को उत्तराखंड की चार धाम यात्रा पर आने का निमंत्रण दिया है। पीएम मोदी को मिले शिष्टमंडल के द्वारा दिए गए इस निमंत्रण का सभी लोग स्वागत कर रहे हैं। सुनिए पुजारी लोगों के वीडियो।