उत्तराखंडखबरे

उत्तराखंड: बारात में नहीं ले जाने पर दोस्त ने ठोका 50 लाख का दावा, जानें पूरा मामला

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक अजीबोगजब मामला सामने आया है। जहां कार्ड देकर शादी में बुलाने के बावजूद बरात में ना ले जाने पर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर 50 लाख रुपये का दावा ठोक दिया है।

जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के बहादराबाद कि आराध्या कॉलोनी निवासी रवि की शादी 23 जून को थी बारात बिजनौर के धामपुर जानी थी, वही कनखल देव नगर के रहने वाले चंद्रशेखर रवि के बहुत ही गहरे दोस्त है। रवि ने दोस्त चंद्रशेखर को अपने जानने वाले लोगों की एक लिस्ट बना कर दी और शादी के कार्ड बांटने को कहा। साथ ही रवि ने दोस्त को बताया कि शादी 23 जून की शाम 5:00 बजे धामपुर जिला बिजनौर के लिए घर से रवाना होगी।

दोस्त के कहे मुताबिक चंद्रशेखर ने सभी लोगों को कार्ड बांटे और आग्रह किया कि 23 जून को रवि की बारात में चलना है और 5:00 बजे बारात जानी है शादी के दिन 4:50 पर चंद्रशेखर और उनके द्वारा दिए गए कार्ड के आमंत्रण में आए सभी लोग रवि के यहां पहुंच गए, लेकिन वहां जाकर पता चला कि बारात तो पहले ही जा चुकी है। इस पर चंद्रशेखर ने रवि को फोन किया तो रवि ने चंद्रशेखर से कहा कि हम लोग तो जा चुके हैं और अब आप लोग वापस अपने घर चले जाओ। जिस पर चंद्रशेखर के साथ आए उन सभी लोगों को बड़ा गहरा दुख पहुंचा उन्होंने चंद्रशेखर को अत्याधिक भला बुरा कहकर प्रताड़ना पहुंचाई।

लिहाजा दोस्त की इस हरकत से दुखी चंद्रशेखर ने अंततः रवि को अपने एडवोकेट अरुण भदौरिया के माध्यम से एक कानूनी नोटिस भिजवाया है। जिसमें 3 दिन के भीतर माफी मांगने और हर्जाने के तौर पर 50 लाख रुपये देने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button