देहरादून:
सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी के निर्देशानुसार आईसीएम देहरादून में चल रहे मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम के चतुर्थ वर्ग द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण के आज अंतिम दिन प्रबंध निदेशक यूसीएफ रविन्दरी मंद्रवाल द्वारा प्रतिभाग किया गया,
प्रबंध निदेशक यूसीएफ रविन्दरी मंद्रवाल द्वारा सहकारिता विभाग में अपने लंबे अनुभव को प्रशिक्षणार्थियों के बीच साझा किया गया और कैसे अपने कार्य को बेहतर तरीके से करना है इसको लेकर प्रबंध निदेशक द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न सुझाव दिए गए चतुर्थ वर्ग प्रशिक्षण के अंतिम दिन 32 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए अभी तक सहकारिता विभाग के विभिन्न जनपदों के 122 अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जा चुका है जिसके पश्चात यह अधिकारी अपने-अपने जनपदों में न्याय पंचायत स्तर पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को कंप्यूटराइजेशन की ट्रेनिंग देंगे और ग्रामीण किसानों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी देंगे। इस दौरान प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन के प्रबंध निदेशक श्री मान सिंह सैनी आईसीएम के संकाय सदस्य डॉ अजय शर्मा भी उपस्थित रहे।