मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम हमारे समाज के आदर्श हैं : मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी
42 वर्ष बाद आयोजित ‘सितूण’ सीता माता महायज्ञ आज से आरम्भ हुआ है । हनुमान शिला में आज प्रातः से ही चल रही कीर्तन में सम्मिलित हुए जिसमें पैनखंडा क्षेत्र के सभी गांव से धार्मिक जन उपस्थित हो रहे हैं । इस अवसर पर ज्योतिर्मठ की ओर से उपस्थित हुए ब्रह्मचारी मुकुन्दानन्द ने कहा कि हमारा समाज भगवान राम के गुण अपने अन्दर उतारने की कोशिश सदा करता है इसलिए लाखों वर्षों से गांव- गांव में राम जी और हनुमान जी के गुण गाए जाते हैं ।
राम के बिना ये समाज अधूरा है वेद में बताए गए धर्म को अपने जीवन में उतारने के लिए परब्रह्म परमात्मा ने ही भगवान राम के रूप में अवतार धारण किया और वेदानुसार आदर्श जीवन व्यतीत कर लोगों को धार्मिक बनाया । इस अवसर पर उपस्थित रहे सर्वश्री समिति के अध्यक्ष डा मोहन रावत, कुशलानन्द बहुगुणा, हरीश डिमरी, रोहिणी रावत , अजीत पाल , सुरेन्द्र सिंह खत्री आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे ।