
देवप्रयाग में बादल फटने की घटना ने पूरी तबाही मचा दी है बताया जा रहा है की अभी कुछ समय पहले तेज बारिश के साथ देवप्रयाग में बादल फटा है बादल फटने से देवप्रयाग स्थित आईटीआई भवन व कई निजी भवनों इस भयंकर त्रासदी में समा गए हैं विस्तृत जानकारी देवप्रयाग से अभी ली जा रही है
