वीडियो
उत्तराखंड रोडवेज बस उफान पर आए नाले में फंसी, दिखिये वीडियो


हल्द्वानी: उत्तराखंड में भारी बारिश का प्रकोप साफ देखा जा रहा है। पहाड़ों में रास्ते अवरुद्ध हैं। नदियां नाले उफान पर हैं। स्थानीय लोगों और यात्रियों के लिए मुसीबत और ज्यादा बढ़ गई हैं। हल्द्वानी के गौला नदी, शेर नाले व नंधौर नदी का रौद्र रूप भी देखने को मिला रहा है। हल्द्वानी सितारगंज मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर शेर नाला में भारी पानी आ जाने से हल्द्वानी सितारगंज मार्ग चोरगलिया में बंद हो गया है।
इसी बीच एक डरावना वीडियो सामने आया है। एक रोडवेज बस चालक ने उफनते नाले में बस को डाल दिया। जहां नाले के अंदर पहुंचते ही बस बंद हो गई। जिसके बाद बस में बैठी सवारियों की सांसे अटक गई। वो तो गनीमत रही कि तत्परता दिखाते हुए चालक ने बस को नदी से पीछे निकाल दिया। नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।