पुलिस और फायर सर्विस का जॉइंट ऑपरेशन रात के अंधेरे में चला रेस्क्यू देखिए वीडियो
देहरादून थाना सेलाकुई
थाना सेलाकुई पुलिस व फायर कर्मियो द्वारा नदी के बीच भंवर मे फंसे 05 पुरुष व 05 महिलाओ को रैस्कूयू कर नदी के तेज बहाव से बाहर निकल कर सकुशल बचाया गया।
________________________________
आज दिनांक 07-08-2023 को समय 19.39 बजे सांय थाना सेलाकुई पर एमडीटी व सीटी कंन्ट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि अकबर कालोनी राजा के ढाबा के पास सेलाकुई मे 8-10 महिला पुरुष नदी मे फंसे हुए है तथा कुछ लोग नदी के बहाव मे बह गये है सूचना पर तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई चीता फोर्स के साथ आवश्यक राहत एवं बचाव उपकरणो के घटना स्थल हेतु रवाना हुए, और फायर सर्विस सेलाकुई को घटना स्थल पर पहूंचने हेतु अवगत कराया गया। घटना स्थल पर पहुंचे तो सारना नदी के बीच बहाव मे 09 लोग जिसमे 4 स्त्री व 5 पुरुष थे और एक लडकी के नदी मे बह जाने की सूचना मिली, घटना स्थल पर स्थानीय व्यक्तियो के साथ ड्रैगन लाईट की मदद से नदी मे बहती लडकी को खोजते हुए करीब 100 मीटर आगे गये तो एक लडकी महबिश पुत्र कमरुद्दीन जो नदी के बीच मे फंसी हुई थी उसको तत्काल रैस्क्यू कर तत्काल नजदीकी अस्पताल मेडिकेयर मे भर्ती कराया गया। सारना नदी के बीच मे फंसे व्यक्तियो को पहले नदी मे रस्से डाल कर रैस्क्यू किया गया लेकिन सारना नदी का जल स्तर अत्यधिक तेज होने के कारण रस्सो से नदी मे फंसे व्यक्तियो तक पहूंचपाना मुमकिन नही हो पाया तत्पश्चात स्थानीय स्तर पर जे.सी.बी मशीन और ट्रैक्टरो को लाया गया व जे.सी.बी मशीन व ट्रैक्टरो को आपस मे जोडते हुए आवस्यक उपकरणो की मदद से सारना नदी मे फंसे व्यक्तियो के पास पहुंचे और संयुक्त रैस्क्यू कर स्थानीय पुलिस टीम द्वारा सारना नदी मे पंसे सभी स्त्री और पुरुषो को सकुशल बाहर नाकाल कर सभी की जान बचाई गई।
*विवरण घटना*-
नदी मे फंसे व्यक्तियो से पूछताछ करने पर जानकारी हुई कि वह सेलाकुई सिडकुल से ड्यूटी समाप्त होने के बाद नदी के रास्ते शंकरपुर सहसपुर रहे थे जैसे ही वह बीच नदी मे पहुंचे तो अचानक से नदी का जल स्तर बढ गया औऱ दोनो तरफ से अत्यधिक पानी आ गया जिससे सभी लोग बीच मे फंस गये तथा लडकी महबिश नदी मे जो सबसे आगे चल रही थी वह तेज बहाव मे बह गयी। आवश्यक रैस्क्यू कर सभी को समय रहते स्थानीय पुलिस व फायर सर्विस द्वारा नदी से बाहर निकाला गया।
*रैस्क्यू कर्ता पुलिस टीम*
1-S.O श्री मोहन सिंह थाना सेलाकुई
2-उ0नि0 अनित कुमार
3-हे0का0 चन्द्रपाल सिंह
4-हे0का0 प्रविन्द्र कुमार
5- कां0 उपेन्दर भण्डारी
6-कां0 विनोद कुमार
7-कां0 निर्भय नारायण
8-कां0 निकुल कुमार थाना सेलाकुई देहरादून
फायर ब्रिगेड सेलाकुई