चीन सहित विभिन्न देशों में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर भारत भी अलर्ट है। कल राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हुई मीटिंग में केंद्र सरकार ने टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट का मंत्र दिया। वहीं, आज केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कुछ नए गाइडलाइंस की घोषणा की है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ”चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर ही आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य होगा। भारत आए इन देशों के किसी भी यात्री में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं या टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्होंने क्वारंटाइन कर दिया जाएगा।” आपको बता दें कि फिलहाल अमेरिका को इस लिस्ट से बाहर रखा गया है। वहां भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 17 मामलों की बढ़ोतरी हुई है।