ज्योतिर्मठ में ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद समेत श्रृंगेरी व द्वारका के शंकराचार्य का लोगों ने किया भव्य स्वागत निकाली शोभायात्रा…
ज्योतिर्मठ: देश के तीन पीठों के शंकराचार्यों का सोमवार को एक साथ ज्योतिर्मठ की धरती पर पदार्पण होने पर यहां उनका भव्य अभिनंदन समारोह हुआ। नव अभिषिक्त शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कार्यक्रम स्थल पर देवरा यात्रा पर निकली देवलधार की ज्वाला माता की डोली का पूजन/अर्चन किया।
ज्योतिर्मठ-बद्रिकाश्रम पहुंचे द्वारका-शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती महाराज, श्रृंगेरी पीठाधीश्वर विधुशेखर महाराज एवं ज्योतिषपीठ के नव अभिषिक्त शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का रविग्राम खेल मैदान मे भब्य अभिनंदन हुआ।
तीनो शंकराचार्यो ने भक्तों के विशाल समूह को आशीर्वचन दिए। तीनों शंकराचार्य भगवान बद्रीविशाल के दर्शनों के उपरांत रविवार सायं को ज्योतिर्मठ पहुंचे थे, सोमवार को सुबह भगवान नरसिंह के दर्शनों के बाद अभिनंदन समारोह स्थल रविग्राम स्टेडियम पहुंचे। अभिनंदन समारोह के दौरान गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी के शानदार भजनों व गीतों तथा माँगल गीत गायिका नन्दा सती के माँगल गायन एवं विश्व धरोहर रम्माण की भी शानदार प्रस्तुति हुई।
इस दौरान कांग्रेस के बरिष्ठ नेता व बद्रीनाथ के विधायक/पूर्व मंत्री राजेन्द्र भण्डारी, जोशीमठ नगर पालिकाअध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार सहित अनेक लोगों ने शंकराचार्यो का अभिनंदन एवं स्वागत किया।