उत्तराखंडट्रैवल

अगर रोडवेज बस से चंडीगढ़ से उत्तराखंड आने का है प्लान, तो ये खबर आपके लिए…!

देहरादून: रोडवेज महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने कुमाऊं के दोनों मंडल और डिपो अधिकारियों के साथ वर्चुअली बैठक की। इसमें चंडीगढ़ से कुमाऊं क्षेत्र के लिए संचालित हो रही बसों के समय में बदलाव का निर्णय लिया गया।

रोडवेज मुख्यालय में हुई इस बैठक में टनकपुर और नैनीताल मंडल के रोडवेज अधिकारियों ने अपनी परेशानी बताई। इसमें बताया गया कि चंडीगढ़ में सेक्टर-17 बस अड्डे से रोजाना दोपहर तीन बजे उत्तराखंड रोडवेज के टनकपुर डिपो की बस संचालित होती है। इसके एक घंटे बाद शाम चार बजे चंडीगढ़ रोडवेज की बस टनकपुर के लिए संचालित होती है। इन दोनों बसों के समय से हल्द्वानी, रामनगर, काठगोदाम व रुद्रपुर डिपो आदि की बसें प्रभावित हो रहीं।

इस दौरान निर्णय लिया गया कि अब टनकपुर डिपो की बस दोपहर ढाई बजे चंडीगढ़ से संचालित होगी। रुद्रपुर डिपो की बस शाम साढ़े चार बजे और हल्द्वानी डिपो की बस शाम पांच बजे संचालित होगी। यह निर्णय भी हुआ कि काठगोदाम डिपो की बस पूर्व की तरह दोपहर तीन बजे संचालित होगी। सहायक महाप्रबंधक काठगोदाम को निर्देश दिए गए कि काठगोदाम-चंडीगढ़ मार्ग का परमिट अपडेट कराया जाए।

इसके साथ ही बैठक में दोनों मंडल प्रबंधकों व डिपो के सहायक महाप्रबंधकों से भूमि के आवंटित स्थानों के ले-आउट, साइट मैप, डिजिटल मैप आदि की जानकारी मांगी गई, लेकिन कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे सका। इस पर महाप्रबंधक दीपक जैन ने नाराजगी जताते हुए मुख्यालय के निर्देशों के अनुसार जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button