
देहरादून: कुमाऊं की राजधानी कहे जानी वाली हल्द्वानी में एम्स स्थापित करने के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने केंद्र मंत्री स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की हैं। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री को प्रस्ताव भी सौंपा है। हल्द्वानी एम्स बनाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन भी दिया है।
बता दें कि कुमाऊं रीजन में स्वास्थ्य सुविधायें बहतर करने को स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत कड़े प्रयास कर रहे है। गढ़वाल में रीजन में एम्स स्थापित है, लेकिन भौगोलिक परिस्थिती होने के चलते कुमाऊं के लोग एम्स ऋषिकेश नहीं पहुंच पाते हैं। यही कारण है कि लंबे समय से कुमाऊं में एम्स खोलने की मांग जोर पकड़ने लगी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले को पीएम नरेंद्र मोदी के समक्ष भी रखा था।
वहीं, अब प्रक्रिया को विधिवत रूप से आगे बढ़ाने के लिए चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की। एक न्यूज पेप को इंटरव्यू देते हुए मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि केंद्रीय सरकार द्वारा प्रस्ताव को स्वीकृति मिलते ही भूमि तय कर ली जाएगी। इसके लिए कई जगह भूमि देखी जा चुकी है।