उत्तराखंड के इन जिलों में अगले चार दिन भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। आज सुबह से ही प्रदेश में बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने बड़ी खबर दी है। विभाग ने अगले चार दिनों का पूर्वानुमान बताया है। मौसम विभाग के मुताबिक 10 जून को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी तथा देहरादून में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय गर्जना की संभावना है।
वहीं 11 जून को पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, देहरादून , नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही विभाग ने बताया कि इस दौरान साथ बिजली चमकने तथा तीव्र बौछार की संभावना है। मैदानी इलाको में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी गयी है। 12 जून को पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, उधमसिंहनगर, रुद्रप्रयाग, देहरादनू और टिहरी जिले में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही विभाग ने बताया कि इस दौरान साथ बिजली चमकने तथा तीव्र बौछार की संभावना है। मैदानी इलाको में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी गयी है।
13 जून को उत्तराखंड के देहरादून , नैनीताल और चंपावत जिले में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही विभाग ने बताया कि इस दौरान साथ बिजली चमकने तथा तीव्र बौछार की संभावना है। मैदानी इऱाकों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी गयी है।14 जून को बिजली चमकने तथा तीव्र बौछार की संभावना है। मैदानी इऱाकों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी गयी है।