उत्तराखंडधर्म

श्री बदरीनाथ धाम का गाडू घड़ा तेल कलश पहुंचा श्रीनगर गढ़वाल

ऋषिकेश: श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर भगवान के अभिषेक हेतु डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत द्वारा बदरीनाथ धाम पहुंचने वाला तिलों के तेल का कलश गाडू घड़ा आज मंदिर समिति के चेलाचेतराम धर्मशाला ऋषिकेश से द्वितीय पड़ाव श्रीनगर गढ़वाल हेतु प्रस्थान हुआ। इससे पूर्व आज प्रात: से गाडू घड़ा की पूजा अर्चना शुरू हुई। महिलाओं ने जय बदरीविशाल के भजन गाये।

प्रात: से ही गाडू घड़ा के दर्शन हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन पहुंचे। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने दर्शन किये साथ ही शहरी विकास मंत्री से मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र ने यात्रा व्वयस्थाओं के बावत चर्चा की। इसके बाद बदरीनाथ भगवान का ध्वज फहराकर तेलकलश यात्रा को रवाना किया। साथ ही पूर्वविधायक महेंद्र भट्ट, मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर समिति सदस्य आशुतोष डिमरी, मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी, पूर्व सदस्य हरीश डिमरी नगर निगम मेयर अनिता ममगाई, रोटेशन अध्यक्ष संजय शास्त्री कोतवाल रविकुमार सैनी, आदि गाडू घड़ा तेल कलश के दर्शन को पहुंचे। दिन में दानीदाताओं के सहयोग से प्रसाद वितरित हुआ तथा अपराह्न दो बजे गाडू घड़ा श्रीनगर हेतु प्रस्थान हुआ। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खुल रहे है। 7 मई शाम तक डिम्मर, जोशीमठ, पांडुकेश्वर पड़ावों से होकर तेल कलश श्री बदरीनाथ धाम पहुंच जायेगा।

इस अवसर पर डिमरी पंचायत अध्यक्ष राकेश डिमरी, कार्यकारी अध्यक्ष विनोद डिमरी, दिनेश डिमरी, सचिव राजेंद्र डिमरी, नरेश डिमरी शुभाष डिमरी, प्रेम किशोर नौटियाल, गुलशन तलवार, पुजारी अरूण डिमरी, राजेंद्र डिमरी,राकेश डिमरी, नरेश डिमरी, शिवप्रसाद डिमरी पूर्व सदस्य एडवोकेट हरीश डिमरी दानीदाता गुलशन तलवार डिमरी पंचायत कार्यकारी अध्यक्ष विनोद डिमरी,सरोज डिमरी,रमेश डिमरी अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, विशेष कार्याधिकारी जनसंपर्क एएस नेगी, विशेष कार्याधिकारी राकेश सेमवाल, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल,चेलाचेतराम धर्मशाला व्यवस्थापक रमेश नेगी प्रबंधक विशाल पंवार, विराज बिष्ट, डा. हरीश गौड़, अमित राणा, रश्मि बमोला, मनोज रावत,अन्नपूर्णा, दलवीर चंद रमोला, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button