हरिद्वार: हरिद्वार के शिवनगर ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान बनने के बाद शराब कांड की आरोपी बबली देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बबली कल ही प्रधान के पद पर जीत कर आई है।
बता दें, विगत 10 सितंबर को पथरी के फूलगढ़ आदि क्षेत्रों में जहरीली शराब पीने से करीब 12 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग बीमार हो गए थे। इस कांड से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने शराब पिलाने के आरोपी विजेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि इस मामले की दूसरी आरोपी विजेंद्र की पत्नी बबली व भाई नरेश फरार चल रहे थे।
आपको बता दें कि आइपीएस रेखा यादव के नेतृत्व में गठित एसआईटी शराब कांड की जांच कर रही है। बुधवार को बबली ने 1 वोट से पंचायत चुनाव जीत लिया है और वो प्रधान बन गई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को बबली जैसे ही गांव फूलगढ़ में पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि शराब कांड की फरार आरोपी बबली देवी को गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है। फरार नरेश की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।