हरिद्वार: उत्तराखंड से बड़ी खबर है। प्रदेश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच हरिद्वार जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते केस को देखते हे 14 जनवरी को मनाई जाने वाली मकर संक्रांति पर बड़ा फैसला लिया है।
हरिद्वार प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए बताया कि, आगामी 14 जनवरी को श्रद्धालुओं के गंगा में डुबकी लगाने या इस खास मौके पर स्नान करने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। वहीं हर की पैड़ी क्षेत्र में प्रवेश की भी अनुमति नहीं होगी। आदेश के अनुसार, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। इस बात की जानकारी हरिद्वार डीएम हरिशंकर पांडे ने दी।