हल्द्वानी : 18 और 19 अक्टूबर को जनपद में आई भारी बारिश के चलते टनकपुर, चंपावत, सितारगंज, बनबसा को जोड़ने वाला गौला पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके चलते यातायात ठप हो गया था। पांच नवंबर को छोटे वाहनों के लिए गौला पुल खुलने के दूसरे दिन केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट तीसरी बार पुल का निरीक्षण को पहुंचे। उन्होंने जल्द काम होने पर अधिकारियों की पीठ थपथपाई और कहा कि बड़े वाहनों के लिए भी पुल खुल जाए।
बता दे की इससे पहले भी केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने गौला पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से का निरीक्षण किया था और अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जल्द से जल्द पुल को ठीक किया जाए। केंद्रीय राज्य मंत्री ने निर्माण कार्य के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली और कहा कि कार्य पूरी मजबूती के साथ होना चाहिए। बड़े वाहनों के लिए खोलने के बारे में पूछने पर अधिकारियों ने कहा कि सात नवंबर को पुल से बड़े वाहन भी आवागमन कर सकेंगे। इसके लिए तैयारी की जा रही है। लगातार काम चल रहा है। इस पर भट्ट ने निर्धारित समय पर काम पूरा होने पर एनएचएआइ के अधिकारियों की तारीफ की।