*बदरी केदार की यात्रा के सुचारू संचालन के लिए सीएम धामी का आभार व बीकेटीसी के सीईओ थपलियाल के काम की प्रसंशा*
जन आगाज डेस्क
बदरीनाथ / केदारनाथ। एक बार फिर से वर्षा ऋतु के बीत जाने के बाद आश्विन मास में उत्तराखंड की चार धाम यात्रा की सुचारू व्यवस्था के लिए बद्री केदार से पुजारी समुदाय व तीर्थ पुरोहितों ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया है।
इसके अलावा बद्री केदार से पुजारी समुदाय व तीर्थ पुरोहित पंडा समाज ने बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल द्वारा किए जा रहे कामों की प्रशंसा करते हुए सराहनीय बताया है। बद्रीनाथ केदारनाथ की धार्मिक व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण लोगों का कहना है कि नए सीईओ के रूप में विजय थपलियाल बद्रीनाथ एवं केदारनाथ में अपनी पहचान को छुपा कर तीर्थ यात्रियों के लिए दर्शन व अन्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए रेंडम चेकिंग भी कर रहे हैं।
सभी लोगों द्वारा इस अनूठी पहल को सराहनीय और स्वागत योग्य बताया जा रहा है। केदार सभा के पूर्व अध्यक्ष विनोद शुक्ला एवं वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित उमेश पोस्ती सहित बदरीनाथ धाम के पुजारी समुदाय से भितला बड़वा शरद चंद डिमरी ने नए सीईओ विजय थपलियाल को योग्य एवं कर्मठ अधिकारी बताया है। इन लोगों का कहना है जो व्यवस्थाएं विगत 5, 6 महीने से नहीं बन पा रही थी उसको सुचारू रूप से व्यवस्थित करने का काम नए सीईओ ने किया है।