Haridwarउत्तराखंडक्राइमखबरेट्रैवललाइफ़स्टाइलहेल्थहोम

सरकारी डॉक्टर साहब सीटी स्कैन फर्जीवाड़े में गिरफ्तार पैसे लेकर बनाते थे फर्जी रिपोर्ट

हरिद्वार रुड़की

 

रुड़की में सरकारी डॉक्टर सीटी स्कैन के फर्जीवाड़े में गिरफ्तार

सिटी स्कैन रिपोर्ट के फर्जीवाड़े में पुलिस ने सिविल अस्पताल में तैनात रहे एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है सीएमएस की ओर से 3 साल पहले इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था आरोपी वर्तमान में खानपुर में तैनात था और गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया था सीएमएस डॉक्टर संजय कंसल ने जून 2020 में गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था उन्होंने बताया था कि सिविल अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की रिपोर्ट को लेकर वाइटल रेडियोलॉजी सर्विसेज नोएडा से करार है संबंधित एजेंसी ही रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराती है अस्पताल का कोई रेडियोलॉजिस्ट रिपोर्ट तैयार नहीं करता है उनकी जानकारी में आया कि कुछ अज्ञात लोग एजेंसी से मिलने वाली रिपोर्ट में गड़बड़ कर इसका मेडिकोलीगल में इस्तेमाल कर रहे हैं जिसके पश्चात अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी वही जांच में सामने आया कि आरोपी डॉ वीरेंद्र नौटियाल ने सिविल अस्पताल में अपनी तैनाती के दौरान 2019 और 2020 में पैसे लेकर फर्जी सीटी स्कैन और एक ही व्यक्ति के तीन-तीन मेडिकल बनाए आरोपी वर्तमान में बतौर चिकित्सक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर मैं तैनात था वहीं पुलिस ने आरोपी  को धोखाधड़ी आपराधिक षड्यंत्र रचने की धाराओं में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button