
चमोली
जोशीमठ से 50 किलोमीटर आगे कल शाम ग्लेशियर टूटने से जुम्मा ब्रिज पर बड़ा बोल्डर आ गया था जिसके चलते जुम्मा ब्रिज बह गया वही आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई , जिससे जेलम , द्रोणागिरी ,मलारी , मेहरगांव ,लमतोली ,गुरगुती आदि क्षेत्रो का पूरी तरह संपर्क टूट चुका है आवाजाही बाधित हो चुकी है