देहरादून
सोशल मीडिया का असर एथलीट मानसी नेगी को ₹10 लाख देगी अब प्रदेश सरकार
एथलीट मानसी नेगी को खेल विभाग से उनके हक का पैसा मिलेगा विभाग ने गत वर्ष की 9:45 लाख की प्रोत्साहन राशि मंजूर कर दी है साथ ही आउट ऑफ टर्न नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने की भी बात कही है एथलीट मानसी नेगी ने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड में खेल कोटा शुरू करने की मांग की थी उन्होंने सुविधाएं नहीं मिलने पर पंजाब की निजी यूनिवर्सिटी का रुख करने की भी बात कही थी जिसके बाद यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई नौबत यहां तक आ गई कि स्वयं खेल मंत्री रेखा आर्य को सोशल मीडिया पर जवाब देना पड़ गया और मंत्री रेखा आर्य अब तक मानसी नेगी पर किए गए खर्च का हिसाब किताब सोशल मीडिया पर ही देने लगी जिसके पश्चात खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने रेखा आर्य को आड़े हाथों लिया फजीहत से बचने के लिए आनंद पालन में रविवार के दिन ही संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 1 जनवरी से 30 जून 2022 तक पदक जीतने पर ₹100000 की प्रोत्साहन राशि बनती है जिसका चेक तैयार है इसे शीघ्र ही सीएम मानसी नेगी को सौंपेंगे ।