रुद्रप्रयाग: रोटरी क्लब अलकनंदा वैली की ओर से भरदार पट्टी के तुनेटा रामलीला मैदान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 527 से अधिक मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इस मौके पर मरीजों के लिए ईसीजी, शुगर और बीपी चेक के साथ ही दवाइयां भी दी गई।
तुनेटा रामलीला मैदान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर से पूर्व मुख्य अतिथि प्रबोध कुमार घिल्डियाल सी० ओ० रुद्रप्रयाग व रोटरी क्लब अलकनंदा वैली की पूरी टीम का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि श्री प्रबोध घिल्डियाल जी ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की प्रशंसा करते हुए समाज में बच्चों व युवाओं में बढ़ते हुए नशे को रोकने के लिए प्रयास के लिए सहयोग के लिए आगे आने के लिए कहा। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो० डा० एस० डी० जोशी जी ने क्लब द्वारा भविष्य में भी क्षेत्र में लगातार मेडिकल कैम्प करने का आश्वासन दिया।आयोजकों की ओर से रोटरी क्लब का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने दूरस्थ क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे हुए थे।
शिविर में देहरादून से आए क्लब के अध्यक्ष जनरल फिजिशियन डॉ एसडी जोशी, राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर केपी सिंह, राजकीय संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गोविंद पुजारी, मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के स्वास रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकी बक्शी, जिला चिकित्सालय पौड़ी की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमलेश भारती, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉटर एमएल सुंद्रियाल, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत पवार, डा० शिखा नयाल ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां दी। साथ ही गंभीर रोगियों को उपचार के लिए परामर्श दिया।
रोटरी क्लब अलकनंदा वैली के सचिव रोटेरियन सी० ए० वेदव्रत शर्मा, कोषाध्यक्ष रोटेरियन अर्जुन सिंह गुसाईं ने बताया कि रोटरी क्लब स्वास्थ्य शिविर के साथ ही खेल, शिक्षा, पर्यावरण के क्षेत्र में भी काम कर रहा है। हमारा उद्देश्य जनता की सेवा करना है। शिविर के आयोजक वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी प्रसाद डिमरी, वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र गौड़ ने रोटरी क्लब का धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी इसी तरह के शिविर आयोजित करने की गुजारिश की।
शिविर में रोटरी क्लब के ज़ोनल असिस्टेंट गवर्नर रो० पंकज पाण्डे व रेवियन लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड, बनुरीत प्राइवेट लिमिटेड व रो० कुलबीर सजवान, रविंद्र सिंह, ममगाईं मेडिकॉज श्रीनगर से नीरज ममगाई, देवी उनियाल कपिल थापा, सूर्या नौटियाल, जुयाल इंटरप्राइजेज पौड़ी, रघुवीर सिंह बिष्ट , अमित रावत व हिमांशु कंडवाल, MSW तृतीय वर्ष की छात्रा कु० मोनिका नेगी व दिव्या वत्स का विशेष सहयोग रहा।
इस मौके पर रोटेरियन धनेश उनियाल , रोटेरियन नवल किशोर जोशी, रो०अर्जुन सिंह गुसाईं, रो० मनोज कंडवाल, रो०अजय जोशी, रो०वरुण बर्त्वाल, रो० सुनील बारगी, ऐन० अपर्णा शर्मा, एन० पूजा उनियाल , सामाजिक कार्यकर्ता धनराज बंगारी, स्व.रायसिंह बंगारी जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह नेगी, ग्राम प्रधान प्रेमलाल, लखपत शाह, क्षेत्र पंचायत सदस्य सीमा बिष्ट, ग्राम प्रधान शशि नौटियाल, प्रदीप बंगारी, सामाजिक कार्यकर्ता भारत बंगारी, महिला मंगल दल अध्यक्ष मनीषा गुसाईं, सुखदेई देवी, शशि भूषण गौड़, उक्रांद नेता, सुबोध नौटियाल, जसदीप नेगी, उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगत चौहान, डॉक्टर केपी चमोली, मोनिका नेगी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।