पौड़ी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. दोपहर 1 बजे तक, उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले में 30.37 फीसदी, बागेश्वर में 32.55 फीसदी, चमोली में 33.82 फीसदी, चंपावत में 34.66 फीसदी, देहरादून में 34.45 फीसदी, हरिद्वार में 38.83 फीसदी, नैनीताल में 37.41 फीसदी, पौड़ी गढ़वाल में 31.59 फीसदी, पिथौरागढ़ में 29.68 ,रुद्रप्रयाग में 34.82 प्रतिशत, टिहरी गढ़वाल में 32.59 प्रतिशत, उधम सिंह नगर में 37.17 प्रतिशत और उत्तरकाशी जिले में 40.12 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
यहां प्रदेश के 82 लाख से ज्यादा मतदाता कुल 632 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य तय करने के लिये अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए गए हैं. उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि प्रदेश में सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
वही उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने अपने बूथ जनता इण्टर कॉलेज रमाडांग विकासखण्ड कल्जीखाल पौड़ी गढ़वाल में मतदान किया. उन्होंने सभी से आह्वान है कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर अधिक से अधिक संख्या में सहभाग करें.