
देहरादून
राजकीय भूमि पर किए गए अवैध निर्माण/मजार को ध्वस्त कर कराया गया अतिक्रमण से मुक्त
.
आज दिनांक 13.05. 2023 को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत थाना सहसपुर क्षेत्र अंतर्गत राजस्व विभाग एंवम पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में कोतवाली विकासनगर क्षेत्रांतर्गत राजकीय भूमि में अवैध रूप से निर्मित विकासनगर 02, बरोटीवाला 01,गोकुलवाला खेडा01,जीतगढ 02,भोजावाला ,हर्बटपुर 02,मटकमाजरी02, कुन्जा 01,कुल्हाल01, शाहपुर-कल्याणपुर में मजारो का ध्वस्तीकरण कर राजकीय भूमि को मुक्त कराया गया ।ध्वस्तीकरण के दौरान श्रीमान उप जिलाधिकारी विकासनगर, श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकासनगर, तहसीलदार विकासनगर प्रभारी निरीक्षक विकासनगर एंवम थानाध्यक्ष सहसपुर पर्याप्त पुलिस बल एवम पीएसी सहित मौके पर शांति कानून व्यवस्था ड्यूटी में मौजूद रहे ।ध्वस्तीकरण में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रही।