उत्तराखंड

उत्तराखंड में सरकारी भर्ती का फर्जी विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल

देहरादून: प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को नौकरी की तलाश है। कोरोना के कारण कई भर्तियों की प्रक्रिया में देरी हुई है। लिहाजा अब धीरे धीरे प्रदेश सरकार व उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा भर्ती शुरू की जा रही हैं। मगर कुछ असामाजिक तत्व बेरोजगार युवाओं की भावनाओं से खेलने से बाज नहीं आ रहे हैं।

सोशल मीडिया के जितने फायदे हैं, उतने ही नुकसान भी हैं। एक तरफ किसी भी सूचना को फैलाना आसान होता है तो वहीं इसी कड़ी में कभी कभी गलत व भ्रामक जानकारी भी लगातार शेयर कर दी जाती है। जिसके वायरल होने से नुकसान होता है। ऐसी ही एक भ्रामक जानकारी नौकरी की राह तक रहे युवाओं के संबंध में फैला दी गई। दरअसल सोशल मीडिया पर बीते 21 जुलाई 2021 की तिथि पर उत्तराखंड जल संस्थान एवं निर्माण निगम के नाम से प्रकाशित एक फर्जी विज्ञप्ति सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

विज्ञप्ति के अनुसार निगम के जूनियर इंजीनियर सिविल के 100 पदों आवेदन मांगे गए थे। लेकिन उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने साफ किया है कि वर्तमान में इस तरीके की कोई भी विज्ञप्ति आयोग द्वारा जारी नहीं की गई है।

उनका कहना है कि इस विज्ञप्ति को गलत तरह से वायरल किया गया है। जिस के संबंध में आयोग ने जांच के लिए फैसला लिया है। बता दें कि इस स्पष्टीकरण के बाद कई युवाओं की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। नौकरी की उम्मीद में बैठे युवाओं को खासा निराशा झेलनी पड़ी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button