उत्तराखंड में सुबह-सुबह भूकंप के झटके घरों से बाहर निकले लोग 3.1 मापी गई तीव्रता

पिथौरागढ़
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आज सवेरे भूकंप के झटके महसूस किये गए। जानकारी के मुताबिक भूकंप सवेरे 5 बजकर 1 मिनट पर आया और इसकी जमीन में गहराई 10 किलोमीटर बताई गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया है कि इससे पहले जनवरी में भी उत्तर-उत्तरपश्चिम पिथौरागढ़ में 4.2 की तीव्रता का भूकंप आया था।
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से जारी रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 32 किमी उत्तर दिशा में था. इसका प्रभाव क्षेत्र करीब पांच किमी तक क्षेत्र में देखा गया है.
उल्लेखनीय है कि वैसे तो पूरा उत्तराखंड और इसमें भी उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ का इलाका भूकंप की दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील माना जाता है. अभी पिछले दिनों ही पिथौरागढ़ में ही 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था. पिथौरागढ़ में लगातार आ रहे हैं भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. इस साल में ही तीन बार भूकंप के झटके आ चुके हैं. अभी 22 मार्च को यहां 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जबकि जनवरी और फरवरी महीने में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.