देहरादून:
विश्व प्रसिद्ध वन अनुसंधान संस्थान 15 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं वन अनुसंधान संस्थान प्रशासन द्वारा यह देखने को मिला कि दिन के समय ही यहां तेंदुआ अपने बच्चों के साथ घूमता हुआ पाया गया किसी अनहोनी के चलते एहतियात के तौर पर फ़िलहाल 15 दिनों तक फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट को आगंतुकों के लिए बंद कर दिया गया है
सभी को सूचित किया जाता है कि वन अनुसंधान संस्थान परिसर में लगातार कई दिनों से प्रातः सायं एवं दिन के समय में तेंदुए को उनके बच्चों के साथ देखा गया है। परिसर के अंदर दिन के समय भी तेंदुओं के विचरण के कारण किसी अनहोनी से बचने एवं सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए सक्षम अधिकारी के निर्देशानुसार वन अनुसंधान संस्थान परिसर को सभी आगंतुकों (प्रातः एवं सायं भ्रमणकर्ताओं सहित) के लिए दिनांक 29-12-2022 से 15-01-2023 तक बंद रखा जाता है।