देहरादून: बुधवार को चमोली के प्रभारी मंत्री डा. धन सिह रावत के कार्यालय में विधायक महेन्द्र भट्ट, उड्डयन विभाग के सचिव दिलीप जावालकर, जगदीश सती मण्डल अध्यक्ष भाजपा, समीर डिमरी सभासद एवं नितिन व्यास सभासद के साथ संयुक्त बैठक में जोशीमठ रविग्राम खेल मैदान के संबंध में चर्चा की एवम प्रभारी मंत्री द्वारा सचिव जावलकर को बताया गया कि मुख्यमंत्री द्वारा मुख्य सचिव को कल ही उड्डयन विभाग की भूमि को तत्काल खेल विभाग को स्थानान्त्रण कर दिये जाने के स्पस्ट निर्देश दे दिये गये है।
बैठक में इस बात पर भी निर्णय हुआ कि जोशीमठ में uddaan योजना को प्रारम्भ करने के लिये अन्यत्र भूमि का चयन किया जायेगा तथा प्रभारी मंत्री एवं सचिव जावलकर द्वारा जिलाधिकारी चमोली को भी फ़ोन पर आदेशित किया गया है। जिलाधिकारी को सभासद समीर डिमरी द्वारा बैठक में जिस भूमि का जिक्र हैलीपैड निर्माण के लिये किया गया वो भूमि गैस गोदाम नगर पालिका रोड औली बाईपास के समीप है , उसका शीघ्र सर्वे कराकर प्रस्ताव बनाया जाए। प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी चमोली को फ़ोन पर स्पश्ट निर्देश दिये हैं कि रविग्राम की प्रस्तावित भूमि पर खेल मैदान ही बनाया जायेगा।