धर्म

धनतेरस में खरीदारी करते समय न करें ये गलतियां, मां लक्ष्मी रूठ जाएगी…

धनतेरस पर खरीदारी करना काफी शुभ माना जाता है. इस दिन लोग सोना, चांदी और अन्य धातु के बर्तन खरीदते हैं. मान्यता है कि इस दिन झाड़ू खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है. ऐसे में कई लोग इस दिन झाड़ू की खरीदारी करते हैं. हालांकि, धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदते समय इसके कुछ नियमों का पालन जरूरी है. इन नियमों का पालन करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर आशीर्वाद देती है, वरना रूठ जाती हैं.

तिरस्कार

धनतेरस के दिन अगर झाड़ू खरीदने जा रहे हैं तो भूलकर भी इसका तिरस्कार नहीं करना चाहिए. इस दिन खरीदी गई झाड़ू पर पैर नहीं लगना चाहिए. इस दिन अगर झाड़ू खरीदा है तो कभी भी खाली घर में नहीं लाना चाहिए.

सफेद धागा

झाड़ू खरीदकर लाने के बाद उसके ऊपरी सिरे यानी कि पकड़ने वाले स्थान पर सफेद धागा बांध लें. वहीं, कभी भी धनतेरस पर सिंगल झाड़ू नहीं खरीदनी चाहिए. हमेशा जोड़े में ही झाड़ू खरीदें. हालांकि, एक साथ तीन झाड़ू खरीदना काफी शुभ माना जाता है.

पुरानी झाड़ू

धनतेरस के दिन लाई गई झाड़ू को कभी भी खुला न रखें, हमेशा ढककर रखना चाहिए. अक्सर लोग नई झाड़ू खरीदते हैं तो पुरानी फेंक देते हैं. हालांकि, ये गलती कभी नहीं करना चाहिए. धनतेरस की शाम को पुरानी झाड़ू की पूजा करें.

काला धागा

पुरानी झाड़ू को भूलकर भी बिस्तर के नीचे या किचन में नहीं रखना चाहिए. पुरानी झाड़ू को फेंकने की बजाय उस पर काला धागा बांधकर किसी स्थान पर छिपाकर रख दें, जहां किसी की नजर न पड़े.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button