Dehradunउत्तराखंडखबरेहेल्थहोम

SDRF वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में सम्पन्न हुआ वन रक्षकों को दिया जा रहा आपदा प्रबंधन व वनाग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण।

देहरादून डोईवाला:

 

रिधिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक, SDRF के दिशानिर्देशन व  मणिकांत मिश्रा, सेनानायक SDRF के नेतृत्व में दिनाँक 24 जनवरी से 30 जनवरी 2023 व 01 फरवरी से 07 फरवरी 2023 तक दो चरणों में चले साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में वन विभाग के विभिन्न वन प्रभागों से आये कुल 42 अधिकारियों, वन आरक्षियों व फायर वॉचर को SDRF के प्रशिक्षकों द्वारा आपदा प्रबन्धन/वनाग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।

साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में SDRF प्रशिक्षकों द्वारा मुख्यतः चकराता, मसूरी, नरेंद्रनगर, मुनिकीरेती, उत्तरकाशी, टिहरी, लैंसडौन इत्यादि क्षेत्रों से आये वन कार्मिकों को आपदा प्रबंधन, आपदा के दौरान क्या करें व क्या न करें, वनाग्नि नियंत्रण व फायर सेफ्टी, प्राथमिक उपचार, सीपीआर, बेसिक लाइफ सपोर्ट, जलन व वातावरणीय चोटें, लिफ्टिंग एंड मूविंग पेशेंट, वैकल्पिक स्ट्रैचर बनाना, वनाग्नि पूर्व चेतावनी प्रक्रिया व कार्यप्रणाली, रोप रेस्क्यू, ड्रोन हैंडलिंग व विभिन्न रेस्क्यू तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया।

विगत कुछ वर्षों से राज्य में वनाग्नि से हजारों हेक्टेयर वनों की हानि हुई है साथ ही जान-माल की हानि की भी प्रबल संभावना बनी रहती है, जिस परिप्रेक्ष्य में SDRF द्वारा कराया गया प्रशिक्षण अवश्य ही लाभप्रद सिद्ध होगा। आपदा/वनाग्नि प्रबंधन का प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व फायर वॉचर अपने-अपने क्षेत्र में वनाग्नि के साथ साथ अन्य किसी आपदा की दशा में प्राथमिक चिकित्सा, रोप रेस्क्यू, फायर रेस्क्यू में भी सक्षम होंगे। भविष्य में ड्रोन हैंडलिंग प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी से वन कार्मिक और प्रभावी तौर पर अपने वन क्षेत्र की मॉनिटरिंग करने में समर्थ रहेंगे। प्रशिक्षण के दौरान वन कार्मिकों के शाररिक एवं मानसिक क्षमता के विकास हेतु प्रतिदिन योग /पी०टी० व अन्य सेशन्स को भी विशेष तौर पर शामिल किया गया।

आज दिनाँक 07 फरवरी 2023 को प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल समापन के अवसर पर  मणिकांत मिश्रा, सेनानायक SDRF द्वारा प्रशिक्षुओ को भविष्य में पूर्ण मनोयोग व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य किये जाने हेतु प्रोत्साहित करते हुए प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। समापन कार्यक्रम के दौरान  मिथिलेश कुमार, उपसेनानायक SDRF,  दीपक सिंह, सहायक सेनानायक, SDRF, श्री राजीव रावत, शिविरपाल, SDRF, निरीक्षक  प्रमोद सिंह रावत, निरीक्षक  ललिता नेगी, सूबेदार सैन्य सहायक  जयपाल राणा इत्यादि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button