बदरीनाथ धाम के पुजारी समुदाय डिमरी धार्मिक केन्द्रीय पंचायत ने किया शिक्षकों का सम्मान मेधावी छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत।

बदरीनाथ धाम के पुजारी समुदाय डिमरी धार्मिक केन्द्रीय पंचायत ने किया शिक्षकों का सम्मान मेधावी छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत।
-प्रकाश चंद्र डिमरी-
सिमली।(चमोली)।
श्री बद्रीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में चमोली जिले के डिम्मर स्थित श्री बदरीश कीर्ति संस्कृत महाविद्यालय में लंबे समय से पठन-पाठन में योगदान देने वाले शिक्षकों व इस विद्यालय की मेधावी छात्र-छात्राओं को पंचायत की ओर से सम्मानित व पुरस्कृत किया गया। डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी ने शिक्षक साहित्याचार्य इंद्रलाल आर्य को पंचायत का प्रतीक चिन्ह देने के साथ ही शॉल ओढ़ाकर अध्यापन में विशिष्ट योगदान के लिए पंचायत की ओर से सम्मानित किया। इसके अलावा पंचायत के उपाध्यक्ष भास्कर डिमरी, सचिव भगवती प्रसाद डिमरी,मूल पंचायत डिम्मर के सरपंच विजय राम डिमरी, पूर्व सरपंच पाखी ज्योतिष डिमरी, टीका प्रसाद डिमरी,हरीश डिमरी ने व्याकरण आचार्य शिक्षक कैलाश चंद्र देवली को प्रतीक चिन्ह के साथ शॉल ओढ़ाकर कर छात्र-छात्राओं में आशीष त्रिपाठी आचार्य,विवेक पुरोहित प्रथमा,शालिनी प्रथमा, मानसी दिव्यांशु को पठन-पाठन सामग्री के साथ ही पंचायत की ओर से प्रतीक चांद देखकर पुरस्कृत किया गया केंद्र पंचायत द्वारा आहूत इस बैठक में पंचायत की बदरीनाथ धाम से जुड़े तमाम विषयों पर आगे की रणनीति तय की गई। पंचायत की कल आहूत होने वाले धार्मिक अधिवेशन में चमोली जिले में बहुत बड़ी संख्या में निवास करने वाले डिमरी समुदाय के पुजारीगण प्रतिभाग करेंगे। आज आहूत बैठक में पंचायत के सदस्यों ने बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के बाद उत्पन्न स्थिति के मध्य नजर पुजारी समुदाय व हक हकूकधारी के यात्राकाल के दौरान आवासीय व्यवस्था का मुद्दा जोर-जोर से उठाया।कहा कि इस दिशा में प्राथमिकता पर सरकार से पुजारियों को आवास उपलब्ध कराने पर फोकस करना पड़ेगा ताकि बैजनाथ धाम में प्रतिदिन होने वाली महा अभिषेक पूजा से शयन आरती तक सभी पूजाएं वह भोग व्यवस्था समयबद्ध तरीके से संपन्न हो सके। बैठक में,महेश डिमरी, गोपी डिमरी शैलेंद्र डिमरी, प्रकाश डिमरी, संजय डिमरी प्रभुकांत, मदन डिमरी, कमलेश डिमरी, मुकेश डिमरी, नरेश डिमरी ने पंचायत की कार्यकारिणी की बैठक में प्रतिभाग किया।