चमोली बद्रीनाथ
भगवान श्री बदरी विशाल का तेल कलश गाडू घड़ा पांडुकेश्वर स्थित योग ध्यान बद्री मंदिर से बदरीनाथ धाम के पुजारी समुदाय डिमरियों के मूल ग्राम डिम्मर के लिए प्रस्थान हो गया है। इससे पूर्व योग ध्यान बद्री मंदिर पांडुकेश्वर में विधि विधान के साथ भगवान उद्धव जी, बद्री विशाल की पूजा अर्चना व भोग लगने के पश्चात पारंपरिक तौर पर गांव वालों ने तेल कलश डिम्मर के लिए विदा किया। इस मौके पर पांडुकेश्वर योग ध्यान बद्री मंदिर में बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पवार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।गी। तेल कलश को पुजारियों में शामिल टीका प्रसाद डिमरी, राजेंद्र प्रसाद डिमरी, हेमचंद डिमरी व मनोज डिमरी ला रहे हैं। डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद डिमरी श्रीराम, डिमरी धार्मिक पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, सचिव दिनेश डिमरी, पूर्व भितला बड़वा शरद डिमरी, विपुल डिमरी, शैलेंद्र डिमरी, कमलेश्वर प्रसाद डिमरी, सुरेश डिमरी, संजय डिमरी आदि ऋषिकेश में तेल कलश की अगवानी करेंगे। जबकि मूलग्राम डिम्मर में केंद्रीय पंचायत के वरिष्ठ सदस्य गोपी डिमरी, प्रकाश चंद डिमरी, पुजारी मोहन प्रसाद डिमरी, नरेश खंडूरी, गोवर्धन डिमरी, शैलेंद्र डिमरी, केशव डिमरी, गिरीश चंद्र डिमरी आदि अगवानी करेंगे। केंद्रीय पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद डिमरी श्री राम व डिमरी पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी ने संयुक्त रूप से बताया सायं को तेल कलश डिम्मर पहुंचने के बाद कल प्रातः ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करेगा। 26 जनवरी को बसंत पंचमी के धार्मिक पर्व पर तेल कलश डिमरी पुजारियों द्वारा नरेंद्रनगर स्थित श्री नरेश के राज दरबार पहुंचाया जाएगा। तेल कलश के नरेंद्र नगर टिहरी राजदरबार पहुंचने के साथ ही भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलने व अभिषेक पूजा में प्रयुक्त होने वाले तिलों के तेल को पिरोने की तिथि टिहरी नरेश द्वारा घोषित की जाएगी।