रुड़की: उत्तराखंड में डेंगू ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। डेंगू से मौत का मामला सामने आया है। सिविल अस्पताल में आए तीन मरीजों में बुखार की शिकायत सामने आने के बाद उनको टेस्ट कराया गया। टेस्ट कराने के बाद तीनों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
हरिद्वार की ऋषिकुल कॉलोनी में डेंगू मरीज की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिससे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कॉलोनी पहुंचकर लोगों को जागरूक किया और जमा पानी को हटवाया। जिले में अभी तक डेंगू के 17 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से अधिकांश मरीज ठीक हो चुके हैं। ऋषिकुल कॉलोनी के एक डेंगू मरीज का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था।
जानकारी के अनुसार मरीज की तबीयत अधिक खराब होने से उसे ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एम्स ऋषिकेश में डेंगू से मरीज की मौत होने की जानकारी सामने आई।