कर्णप्रयाग अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर कर्णप्रयाग में प्रदर्शन
कर्णप्रयाग, संवाददाता। प्रकाश चंद्र डिमरी।
उप जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यस्थाओं और सिमली बेस अस्पताल शुरू किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को यहां व्यापार संघ के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान बदरीनाथ हाईवे पर उमा देवी चौक से लेकर मुख्य बाजार और अपर बाजार होते हुए तहसील तक जुलूस निकालकर स्वास्थ्य विभाग और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कहा गया कि अस्पताल में उपचार के लिए जा रहे मरीज या तो मर रहे हैं या रेफर हो रहे हैं। व्यापारियों और प्रदर्शन में शामिल अन्य लोगों ने कहा कि यदि जल्द अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारी नहीं गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
विधायक, सीएमओ, एसडीएम की मौजूदगी में बैठक
प्रदर्शन के बाद तहसील सभागार में विधायक अनिल नौटियाल, सीएमओ डा. राजीव शर्मा और एसडीएम कमलेश मेहता की मौजूदगी में बैठक हुई। जिसमें लोगों ने कहा कि अस्पताल में आयुष्मान कार्ड में उपचार, मरीजों को बेहतर सुविधाओ के साथ उपचार उपलब्ध कराया जाए। साथ ही सिमली बेस अस्पताल में लैब, फर्नीचर आदि संसाधन जुटाए जाएं। जिस पर विधायक अनिल नौटियाल ने सीएमओ डा. राजीव शर्मा, सीएमएस डा. हरीश थपलियाल को कर्णप्रयाग और सिमली अस्पताल में व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश दिए। साथ ही सरकार की योजनाओं का अस्पताल में शत प्रतिशत अनुपालन के लिए भी कहा।
प्रीति की मौत की जांच पूरी
मंगलवार को आयोजित बैठक में सीएमओ डा. राजीव शर्मा ने कहा कि बीते 20 सितंबर को डेंगू से हुई प्रीति की मौत के मामले में जांच पूरी कर दी गई है। जिसकी जांच रिपोर्ट महानिदेशक सहित उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। उच्च स्तर पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
प्रदर्शन करने वालों में व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र मिंगवाल, कपीरी संघर्ष समिति के अध्यक्ष खिलदेव रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य बृजेश बिष्ट, पूर्व जिपंस देवेंद्र नेगी, व्यापार संघ उपाध्यक्ष पुष्कर रावत, देवराज रावत, विजय धुनियाल, सभासद नवीन नवानी, भगवान कंडवाल, उत्तम तोपाल, देवेंद्र कंडवाल, डा. एमएम नवानी आदि मौजूद थे। जन-आगाज।