

ऋषिकेश: ऋषिकेश में चीला पावर हाउस के पास गंगा नदी में दो युवक तेज धाराओं में बह गए। सूचना मिलने पर SDRF टीम ने घटनास्थल पर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन दोनों को कुछ पता नहीं चल पाया है।
सोमवार देर शाम को एसडीआरएफ टीम को चीला पावर हाउस में दो युवकों के डूबने की सूचना मिली थी । सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट ढालवाला से उपनिरीक्षक कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
जानकारी मिली कि 4 लड़के दिल्ली नजफगढ़ से ऋषिकेश घूमने आए थे। जिनमें से पंकज, निवासी द्वारिका दिल्ली, उम्र 25 वर्ष ।प्रमोद, नजफगढ़, उम्र 24 वर्ष का अचानक पैर फिसल गया और गंगा में डूब गए। पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चला है ।