देहरादून: देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में स्मार्ट सिटी की 20वीं बोर्ड बैठक का आयोजन गढ़वाल कमिश्नर, सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बोर्ड के सदस्य, डॉ आर राजेश कुमार, जिलाधिकारी देहरादून/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, देहरादून स्मार्ट सिटी लि0, अभिषेक रूहेला, कमिशनर, नगर निगम देहरादून, अभिषेक कुमार आनन्द, वित्त नियंत्रक, देहरादून स्मार्ट सिटी लि0, लोकेश ओहरी, स्वतंत्र निदेशक, देहरादून स्मार्ट सिटी लि0, सुधीर कुमार शर्मा, मुख्य महाप्रबन्धक, उत्तराखण्ड जल संस्थान देहरादून, नीलीमा गर्ग, महाप्रबन्धक, उत्तराखण्ड जल संस्थान देहरादून, प्रमोद कुमार, मुख्य अभियन्ता, पी0डब्ल्यू0डी0, देहरादून, जगमोहन सिहं चैहान, मुख्य महाप्रबन्धक, देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 अलावा नगर निगम, यू0पी0सी0एल0, उत्तराखण्ड जल संस्थान, एम0डी0डी0ए0, पी0डब्ल्यू0डी0, देहरादून स्मार्ट सिटी के अधिकारी एवं अन्य रेखीय विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में आयुक्त को देहरादून स्मार्ट सिटी के अधिकारियों द्वारा देहरादून स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत कराए जा रहे समस्त कार्यों यथा वॉटर ए.टी.एम., स्मार्ट टॉयलेट, पलटन बाजार विकास, पेयजल संवर्धन, स्मार्ट रोड़, स्मार्ट पोल्स विद ओ0 एफ0 सी0, सीवर लाइन, परेड ग्राउण्ड जीर्णोद्धार, डी0आई०सी०सी०सी० एवं अन्य परियोजनाओं के कार्यों की अध्यतन स्थिति व कार्य प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने अधिकारियों को कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने एवं कार्यो के क्रियानवयन के दौरान यातायात एवं जनसुरक्षा व सुविधा हेतु आवश्यक कार्ययोजना बनाकर कार्यो के क्रियानवयन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कोविड महामारी के कारण कार्यो की प्रगति बाधित रही है जिसके दृष्टिगत परियोजनाओं के सफल निष्पादन हेतु आवश्यक समयवृद्धि भी बोर्ड द्वारा प्रदान की गयी ताकी कार्य निर्बाध रूप से पूर्ण किये जा सकें।
बैठक में कार्यो के निष्पादन में सुगमता लाने हेतु आउट फाल सीवरेज, स्मार्ट रोड व अन्य परियोजनाओं हेतु आवश्यक राज्य स्तरीय स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रेषण की स्वीकृति प्रदान की गयी है। बैठक में पलटन बाजार (घण्टाघर से दशर्नी गेट तक) समस्त व्यापारिक संस्थानों/दुकानों के सौन्दर्यीकरण हेतु अग्रभाग विकास (फसाड) के प्रस्ताव को जन सुविधाओं के दृष्टिगत देहरादून स्मार्ट सिटी के बोर्ड सदस्यों द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिससे पलटन बाजार की एकरूपता एवं सौन्दर्य मे वृद्धि होगी। बैठक में उपलब्ध बजट के अनुसार नगर निगम एवं जल संस्थान को और अधिक सफाई मशीन यथा ब्रूमिंग मशीन, जटायू वैक्यूम मशीन प्रदान करने हेतु बोर्ड सदस्यों द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक में कोतवाली से दशर्नी गेट तथा लैन्सडाउन चैक से प्रिंस चैक तक स्मार्ट सिटी द्वारा सीवर लाइन, पाइप लाईन अण्डरग्राउण्ड केबलिंग के लिए खुदायी करने पर क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत हेतु लोक निर्माण विभाग को धनराशी प्रदान कने हेतु बोर्ड सदस्यों द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी।