उत्तराखंडपॉलिटिकल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे उत्तराखंड, ज्वॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम का करेंगे शुभारंभ

मसूरी: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मसूरी दौरे पर हैं. रक्षा मंत्री आज सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्‍वागत किया. जहां से वे मसूरी के लिए रवाना हुए. मसूरी सेंट जॉर्ज कॉलेज के हेलीपैड पर रक्षा मंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा. हेलीपैड पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने फूलों का गुलदस्ता देकर राजनाथ सिंह का स्वागत किया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेंट जॉर्ज कॉलेज से सड़क मार्ग से लाल बहादुर शास्त्री अकादमी के लिए रवाना हुए. रक्षा मंत्री मसूरी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी जाएंगे. जहां वे ज्वॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ करेंगे. यह कार्यक्रम लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के संपूर्णानंद ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है.इस कार्यक्रम के बाद दोपहर में रक्षा मंत्री वापस देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, जहां से वे दिल्ली जाएंगे. मसूरी में रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन और पुलिस की टीम की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button