DehradunVikashnagerउत्तराखंडक्राइमखबरेवीडियो

डीजीपी उत्तराखंड के नाम से वकील से 10 लाख की ठगी करने वाला दौलत कुंवर हुआ गिरफ्तार

देहरादून विकासनगर

 

कल 6 फरवरी को विकासनगर से आए हुए 2 अधिवक्ताओं के द्वारा पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से शिकायत की गई की एक व्यक्ति जिसका नाम दौलत कुंवर है उसके द्वारा जमीन फर्जीवाड़े में सेटलमेंट के नाम से उनके साथ ₹1000000 की ठगी कर दी है और यह रकम उसके द्वारा पुलिस डोनेशन में देने की बात कही है जिसके उपरांत पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने तत्काल प्रभाव से इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसएसपी देहरादून को निर्देश दिए

 

मुकदमा उपरोक्त में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड  व अन्य पुलिस के उच्चाधिकारियो के नाम से डरा धमका कर डोनेशन के नाम पर रुपये ऐठने से जुड़ा होने के कारण मामले की संवेदनशीलता एव गम्भीरता को देखते हुए श पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  द्वारा मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये गये, जिस पर अभि0 गणो की गिरफ्तारी हेतु श् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  देहरादून के दिशा- निर्देशन में भुवन चन्द्र पुजारी के नेतृत्व मे थाना विकासनगर से टीम का गठन कर अभि0 गणो के गिरफ्तारी हेतु पतारसी- सुरागरसी करते हुए दिनांक 06-07/02/23 की रात्रि को अभि0 दौलत सिह कुंवर पुत्र भूपाल सिह निवासी केसरी बिहार, वार्ड न0- 11, थाना विकासनगर, देहरादून को उक्त अपराध मे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

दौलत सिह कुंवर पुत्र भूपाल सिह निवासी ग्राम बिजनु पो0- बरौथा तह0- चकराता, जनपद देहरादून हाल पता केसरी बिहार वार्ड न0- 11, थाना विकासनगर, देहरादून, उम्र 45 वर्ष।

*आपराधिक इतिहास :-*

1- मु0अ0स0- 267/2015 धारा 504/506/186 भादवि व 2/3 लो0स0नु0 अधि0, थाना विकासनगर
2- मु0अ0स076/15 धारा 406/427/504/506 भादवि थाना विकासनगर
3- मु0अ0स0- 77/16 धारा 323/504/506 भादवि थाना विकासनगर
4- मु0अ0स0- 05/14 धारा 34/188/147/341/427 भादवि व 07 लॉ अमेंडमेंट एक्ट, थाना कालसी

अभियुक्त के संबंध में अन्य थानो से आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button