हल्द्वानी: कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन नए मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन अब सख्त कदम उठाने की तैयारी में है।
जी हां कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हल्द्वानी प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए शनिवार को एक दिवसीय साप्ताहिक बंदी का फैसला लिया है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसको लेकर व्यापारियों के साथ चर्चा की गई थी। उन्होंने बताया कि व्यापारियों से हुई चर्चा के बाद आपसी सहमति से प्रशासन द्वारा शनिवार को बाजार बंद करने का फैसला किया गया है। इस दौरान जहां हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में बाजार पूरी तरह बंद रहेगा। वहीं, अति आवश्यक सेवाओं की दुकानें सुबह 11 बजे तक ही खुल सकेंगी।