देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर बरपा। बीते दिन कोरोना के 505 मामले आए जिससे राज्य में सख्ती बढ़ा दी गई है। वहीं कोरोना के कहर के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की उत्तराखंड दौरा रद्द कर दिया है। उनकी रैली स्थगित कर दी गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एआइसीसी की तरफ से यह निर्णय लिया गया है।
आपको बता दें कि 9 जनवरी को अल्मोड़ा में उनकी रैली प्रस्तावित थी। यहां स्वराज आश्रम में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एआइसीसी की तरफ से यह निर्णय लिया गया है। स्थिति में सुधार आने पर दोबारा कार्यक्रम तय होगा।