![](https://janaagaj.in/wp-content/uploads/2021/06/stock-vector-corona-virus-lock-down-symbol-corona-virus-pandemic-puts-countries-on-lock-down-lock-down-concept-1681106902-1024x922.jpg)
कोरोना के स्थिति व हालात की समीक्षा करते हुए उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू को 15 जून तक बढ़ाया गया है । कर्फ्यू के दौरान पुराने आदेश उसी तरीके से प्रभावी होंगे। हालांकि 8 जून से 15 जून के बीच कोरना कर्फ्यू में जिलों के जिलाधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति व परिस्थिति का आकलन करने के बाद छूट देने के अधिकार दिए गए हैं। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में किस प्रकार की रियायत दी जाएगी इसका निर्धारण जिलों के डीएम करेंगे। आज उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश द्वारा इसके विधिवत आदेश जारी कर दिए गए हैं।