देश में कोरोना की रफ्तार बेलगाम होती जा रही है । पिछले एक सप्ताह में नए मामलों में तेजी आई है, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 70 हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में देश में कोरोना के 12 781 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 18 मरीजों की मौत भी हुई है।जबकि 8,537 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं।
महाराष्ट्र में 4,004 नए मामले सामने आए हैं। दूसरे नंबर पर केरल है, जहां 3 376 मामले सामने आए हैं। राजधानी दिल्ली में 1 530 कोरोना संक्रमित मिले । देश में तेजी से बढ़ते मरीजों की संख्या ने एक्टिव केस भी बढ़ा दिए हैं। एक्टिव केसों की संख्या 4226 बढ़कर 76,700 हो गई है। डेली पॉजिटिविटी रेट 4.32 फीसदी है जबकि वीकली पॉजिटिविटी की दर 2.62% है।