*सीएम धामी की शीतकालीन चारधाम यात्रा लाने लगी अब रंग बढ़ने लगे तीर्थयात्री*
धामी के निर्देश पर BKTC के सीईओ थपलियाल ने बनाई है शीतकालीन यात्रा के लिए बेहतर कार्य योजना
सीएम धामी की शीतकालीन चारधाम यात्रा लाने लगी अब रंग बढ़ने लगे तीर्थयात्री
धामी के निर्देश पर BKTC के सीईओ थपलियाल ने बनाई है शीतकालीन यात्रा के लिए बेहतर कार्य योजना
जन आगाज डेस्क
देहरादून। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की शीतकालीन चार धाम यात्रा की पहल अब रंग लाने लगी है सरकारी स्तर पर भी शीतकालीन चार धाम यात्रा का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है इसके चलते तीर्थ यात्रियों की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है। धामी के निर्देश पर बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ विजय थपलियाल ने तीर्थ यात्रियों तक बेहतर संदेश भेजने के लिए कार्य योजना बनाई है। अभी तक शीतकाल के दौरान उत्तराखंड के बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री,यमुनोत्री, चारों धामों के शीतकालीन पूजा स्थलों पर काफी संख्या में श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों ने पहुंचकर भगवान के दर्शन का पुण्य लाभ अर्जित किया है। शीतकाल में बद्रीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा केंद्र योग ध्यान मंदिर पांडुकेश्वर व नृसिंह मंदिर जोशीमठ केदारनाथ का पंच केदार के गद्दी स्थल उखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर,गंगोत्री का मुखवा, और यमुनोत्री के खरसाली में श्रद्धालु तीर्थ यात्री पहुंचकर दर्शन का पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।
बीते माह दिसंबर में ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की अगुवाई में देश के 10 राज्यों से अधिक श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों ने चारों धामों के शीतकालीन पूजा केंद्र में पहुंचकर भगवान के दर्शन का पुण्य लाभ अर्जित कर प्रसाद ग्रहण किया। शंकराचार्य ने गत वर्ष से ही देश के सभी सनातन धर्मावलंबियों का शीतकालीन चार धाम यात्रा कर दर्शन का पुण्य लाभ अर्जित करने का आह्वान किया था।
मंदिर समिति के सीईओ विजय थपलियाल ने बताया कि निरंतर उखीमठ,ज्योर्तिमठ, पांडुकेश्वर में श्रद्धालु तीर्थ यात्री पहुंचकर भगवान के मंदिर में नतमस्तक हो रहे हैं।