उत्तराखंडखबरेपॉलिटिकलराजनीति

भोजन माता मामले में CM धामी सख्त, दिये जांच के निर्देश

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने DIG कुमाऊं डॉ. नीलेश आनन्द भरणे को निर्देश दिये कि चम्पावत जनपद के राजकीय इण्टर कॉलेज सूखीढ़ाग में भोजन माता प्रकरण की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में दुष्प्रचार करने वालों पर भी निगरानी रखी जाय। डीआईजी कुमाऊं को मौके पर जाकर पूरे मामले की जांच की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि चंपावत के स्कूल में अनुसूचित जाति के भोजन माता को तैनात किया गया। इस पर विवाद होने के बाद उनको पद से हटा दिया गया। दरअसल, अनुसूचित जाति की महिला को भोजन माता के रूप में तैनाती के बाद कई बच्चों ने खाना खाने से भी इंकार कर दिया था, जिसके बाद बवाल मच गया। भारत में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने यह कहते हुए उनको पद से हटा दिया कि उनकी नियुक्ति नियम विरुद्ध हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button