उत्तराखंड
उत्तराखंड के नए सूचना आयुक्त वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट ने ली शपथ


देहरादून: उत्तराखंड के नए सूचना आयुक्त वरिष्ठ पत्रकार और राज्य आंदोलनकारी योगेश भट्ट ने बुधवार को शपथ ग्रहण किया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा) गुरमीत सिंह ने उन्हे शपथ दिलाई है। राजभवन में आयोजिक एक कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा) गुरमीत सिंह ने राज्य के नए सूचना आयुक्त योगेश भट्ट को शपथ दिलाई है।
आपको बता दें कि योगेश भट्ट राज्य की जनता के सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर मुखरता से लिखते रहें हैं। कई बड़े मीडिया संस्थानों में रहते हुए उन्होंने राज्य की जनता से जुड़े कई बड़े मसलों को प्रमुखता से उठाया है।