देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार रात करीब साढ़े 12 बजे अचानक बिंदाल पुलिस चौकी पहुंच गए। सीएम को देख पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। दरअसल बीती गुरुवार आधी रात को पुष्कर सिंह धामी अचानक अपने काफिले के साथ बिंदाल पुलिस चौकी पहुँचे। इससे चौकी में हड़कंप मच गया। सीएम कुछ ही देर वहाँ मौजूद रहे। सीएम ने इस दौरान चौकी इंचार्ज से कई सवाल जवाब किए और साथ ही क्षेत्रीय संबंधित जानकारी ली और रवाना हो गया।
सीएम के अचानक औचक निरीक्षण से अधिकारी से लेकर कर्मचारी हिल गए, क्योंकि सीएम के इस दौरे की किसी को भनक तक नहीं लगी। चौकी इंचार्ज की भी तब पता चला जब सीएम का काफिला चौकी के अंदर आ गया। सीएम पुष्कर धामी के इस एक्शन से साफ है कि सीएम जनता के सुरक्षा के प्रति कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहते और ना इसे बर्दास्त करेंगे।