नैनीताल: नैनीताल से लगभग 15 किलोमीटर दूर कैची धाम महाराज नीम करौली बाबा के आश्रम में पहुँच कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बता दें मुख्यमंत्री ने देर रात तक बजट संवाद की जानकारी लेने के बाद नैनीताल क्लब मैं सुबह से ही आम जनता की समस्याओं को सुना इसके उपरांत सड़क मार्ग होते हुए भीमताल विकासखंड के क्षेत्रातर्गत भवाली मंदिर कैंची धाम में पहुंचकर बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन करते हुए ध्यान योग पूजा अर्चना की व प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
प्रदेश में पर्यटन शांतिपूर्ण चले इसके लिए भी सीएम धामी ने कैंची धाम मंदिर में प्रार्थना की। सीएम धामी ने मंदिर में आए भक्तों से वार्ता की व मंदिर के पुजारी से मंदिर परिसर में पानी शौचालय आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कार पार्किंग की व्यवस्था के लिए भी कहा। भक्तों को मन्दिर परिसर मे किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए आवश्यक कार्य करने की बात कहीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से भी मुलाकात की। कैची धाम बाबा के जयकारों से कैची मन्दिर गुंजायमान रहा।