मसूरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून-मसूरी रोड पर कोलूखेत के निकट भू-स्खलन की समस्या के स्थाई समाधान के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये। मुख्यमंत्री ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि भूस्खलन से रोड बाधित न हो इसके लिए प्रोपर ट्रीटमेंट किया जाय।
कोलूखेत के पास लंबे समय से भूस्खलन हो रहा है, जिसके चलते आसपास के इलाकों पर भी खतरा मंडरा रहा है। इस मामले को सीएम ने गंभीरता से लिया और मौके पर जाकर निरीक्षण किया। अधिकारियों को समस्या का शीघ्र समाधान के निर्देश दिए हैं।
इसके लिए जिस भी आधुनिक तकनीक की आवश्यकता है, वह की जाय। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एनपी सिंह, अधीक्षण अभियंता पीएस बृजवाल, अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल मौजूद थे।