देहरादून: उत्तराखंड में अगले कुछ दिन मौसम भारी रहने वाला है। मौसम विभाग में अगले 4 दिनों के लिए राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 25, 26, 27 और 28 जुलाई को राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावनाएं है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 28 जुलाई तक राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जिसमें संवेदनशील इलाकों तथा पर्वतीय क्षेत्र के संवेदनशील राजमार्गों और नदी नालों से सावधान रहने की अपील की गई है।
वहीं सीएम धामी ने इसके लेकर कहा है कि मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों में प्रदेश के कुछ स्थानों पर अत्यधिक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके मद्देनज़र मेरा सभी से निवेदन है कि ऐसे समय में आप सभी पूर्ण सतर्कता का पालन करें। प्रशासन को भी रेड अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।
मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों में प्रदेश के कुछ स्थानों पर अत्यधिक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके मद्देनज़र मेरा सभी से निवेदन है कि ऐसे समय में आप सभी पूर्ण सतर्कता का पालन करें। प्रशासन को भी रेड अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 25, 2021