उत्तराखंडखबरेपॉलिटिकलराजनीति

मुख्यमंत्री धामी ने विकास कार्यों के लिए स्वीकृत किए 35 करोड़ रुपये

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए 35.30 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इनमें चीनी मिल सितारगंज का आउटसोर्सिंग के माध्यम से संचालन करने के लिए 19.27 करोड़ रुपये व कोरोना काल में योगदान देने वाले 1559 चिकित्सकों को प्रोत्साहन राशि देने के लिए 1.55 करोड़ रुपये की धनराशि शामिल है।

बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति जारी की। इसके अंतर्गत केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि से हरिद्वार के बहादराबाद-धनौरी-इमलीखेड़ा भगवानपुर-गागलहेड़ी राज्य मार्ग तथा पुहाना इकबालपुर-झबरेड़ा-गुरुकुल नारसन राज्य मार्ग के लिए 2.60 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट के अंतर्गत दो निर्माण कार्यों के लिए 3.89 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की। विधानसभा क्षेत्र सितारगंज के ग्राम करघाटा में लिंक रोड के निर्माण को 1.14 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग में दो निर्माण कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।

विधानसभा क्षेत्र बीएचइएल-रानीपुर में सात निर्माण कार्यों के लिए 3.83 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री ने कोरोना के कारण चारधाम यात्रा एवं पर्यटन गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए वीर चंद्र सिंह गढ़वाली एवं दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना के तहत लिए गए ऋण में ब्याज की प्रतिपूर्ति के लिए दो करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री घोषणा के तहत कोरोना काल में सेवा देने वाले 1559 चिकित्सकों को 10 हजार रुपये प्रति चिकित्सक प्रोत्साहन राशि देने के लिए 1.55 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button